सोते समय आपका सर नहीं होना चाहिए इस दिशा में | Desi Totke - देसी टोटके

2018-04-24 13

आप सोते समय कौनसी दिशा में सिर और पैर रखकर सोते है इसका भी आपके जीवन के अच्छे और बुरे समय से लेना देना है। वास्तुशास्त्र में सोने के कुछ नियम बताये है हैं, जिनकी अनदेखी भी कई परेशानियों का कारण बन जाती है आज बहुत लोग सोते समय इस बात का ध्यान रखते है की उनका सिर दक्षिण दिशा में हो और पैर उत्तर दिशा में। यह सोने का सबसे अच्छा तरीका है, इससे कई बीमारियां हमसे दूर रहती है।

एक कारण ये भी है की वातावरण में भी चुम्बकीय शक्ति होती है, ये शक्ति दक्षिण से उत्तर दिशा की ओर प्रवाहित होती है। जब हम दक्षिण दिशा की ओर सिर करके सोते हैं तो यह ऊर्जा हमारे सिर से प्रवेश करती है और पैरों के रास्ते बाहर निकल जाती है, इससे हमारे शरीर में पाजिटिविटी आती है

Videos similaires